Stock Market Open high, Sensex Open at 33930 and Nifty 10483 Points



ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 117 अंक बढ़कर 33,930 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 40 अंक उछलकर 10,483 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं हैवीवेट शेयर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टीसीएस, मारुति, आईटी में मजबूती नजर आ रही है।


मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त

- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा केमिकल, एलटीआई, अशोक लीलैंड, अडानी पावर, नेरोलैक पेंट्स 2.75-1.16 फीसदी तक बढ़े हैं।

- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों में नागार्जुन फर्टिलाइजर, सागर सीमेंट, वीएसटी टिलर्स, मैंगलोर केमिकल्स, एफसीएल, आरती ड्रग्स, ग्रेफाइट इंडिया, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, रेन इंडस्ट्रीज 15.16-5.49 फीसदी तक चढ़े।

फार्मा, ऑटो इंडेक्स गिरे, मेटल में सबसे ज्यादा तेजी

- सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी दर्ज की गई है।
- वहीं बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है।


एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 10,487.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

Outlook Of Nifty/bank nifty today

Market Now: BSE Oil & Gas index down 3%; Petronet LNG, HPCL crack 4%

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 113 अंक बढ़ा, निफ्टी 10200 के पार खुला