Nifty First Time Cross 10600 and Sensex at 34356 Points



पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला। सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 34,216 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 33 अंक की उछाल के साथ 10,592 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में तेजी से निफ्टी ने पहली बार 10,600 के आंकड़े को पार किया। वहीं सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहांं 34356.07 प्वाइंट्स को छुआ। वहीं,  निफ्टी 10,614.15 के हाई टाइम लेवल पर देखा गया। इससे पहले, 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक पहुंच चुका था। 


मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर

- शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी बढ़ा। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, वॉकहार्ट फार्मा, अडानी एंटरप्राइजेज, सेल, फेडरल बैंक, आईडीएफसी बैंक, आरबीएल बैंक, एनबीसीस, ओबेरॉय रियल्टी, जीएमआर इंफ्रा 9.49.1.66 फीसदी तक बढ़े।

- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप शेयरों में केटीआईएल, शोभा, पिनकॉन स्प्रिट, कोहिनूर, जेपी इंफ्राटेक, फिलिप्स कार्बन, एनएसीएल इंडस्ट्रीज 9.71-5.91 फीसदी तक बढ़े।


एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में मजबूती से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 10,624.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Outlook Of Nifty/bank nifty today

Market Now: BSE Oil & Gas index down 3%; Petronet LNG, HPCL crack 4%

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 113 अंक बढ़ा, निफ्टी 10200 के पार खुला