सेंसेक्स में 300 अंकों की मजबूती, निफ्टी 10350 के पास



एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बहुमत मिलने के अनुमान से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 10350 को पार करने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की जोरदार तेजी आई।

मिडकैप | स्मॉलकैप
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी तक उछला है। सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 25,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 270 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 33,517 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक यानि 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 10,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और टाटा स्टील 3-1.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स 0.8-0.2 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस और गोदरेज इंडस्ट्रीज 2.8-2.2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, मैरिको, अपोलो हॉस्पिटल्स और आदित्य बिड़ला फैशन 0.5-0.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप
स्मॉलकैप शेयरों में निला इंफ्रा, लिबर्टी शूज, वीआईपी क्लोदिंग, वाटरबेस और ग्युफिक बायो 11.7-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, वी बी इंडस्ट्रीज, शैली इंजीनियरिंग, ग्लोबल ऑफशोर और फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल 5.4-2.2 फीसदी तक टूटे हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें  

Call +91 882-211-7117
whatsapp No.  +91 8602780449

Comments

Popular posts from this blog

Outlook Of Nifty/bank nifty today

Market Now: BSE Oil & Gas index down 3%; Petronet LNG, HPCL crack 4%

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 113 अंक बढ़ा, निफ्टी 10200 के पार खुला