सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

एशियाई बाजारों में कमजोरी से सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 25 अंक बढ़कर 33710 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 21 अंक गिरकर 10432 अंक पर खुला। खुलने के साथ ही मार्केट में गिरावट बढ़ गई। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 121 अंक फिसल गया, जबकि निफ्टी ऊपर से 19 अंक लुढ़का।



मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
- शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में काइटेक्स गार्मेंट्स, सोरिल इंफ्रा, जेएमटी ऑटो, एमटेक ऑटो, कास्टेक्स टेक, आरटीएन इंफ्रा, हैथवे 19.99-8.10 फीसदी बढ़े हैं।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी तक मजबूत हुआ है। मिडकैप शेयरों में यूबीएल, यूनियन बैंक, 3एमइंडिया, वक्रांगी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, टाटा केमिकल, अडानी इंटरप्राइज, वॉकहार्ट फार्मा, नैटको फार्मा, टाटा ग्लोबल, एलटीआई, टोरेंटफार्मा 5.82-1.80 फीसदी तक बढ़े।


एशियाई बाजारों का हाल 
सोमवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.48 फीसदी गिरकर 10,436 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,541 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 385 अंक की गिरावट के साथ 28,218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.97 फीसदी लुढ़ककर 2533 अंक पर कारोबार कर रहा है, ताइवान इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरकर 10,780 अंक कारोबार कर रहा है।


अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें - 8817002233
whatsapp No.  8602780449  

Comments

  1. Capital isn't that important in business. Experience isn't that important. you can get both of these things. what is important is ideas. Equity Tips

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Outlook Of Nifty/bank nifty today

Market Now: BSE Oil & Gas index down 3%; Petronet LNG, HPCL crack 4%

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 113 अंक बढ़ा, निफ्टी 10200 के पार खुला